Are you searching for the Bittu Sharma Jokes in Hindi Images? Then this is the right place for you. In this post, I’m sharing Bittu Sharma Jokes in Hindi Images That will make you laugh and tickle. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.

हंसना जरुरी हैं?
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Bittu Sharma Jokes in Hindi
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो
चाय का मजा रहे, पकौड़ी से सजा रहे
मुंह कभी रुके नहीं, रजाई कभी उठे नहीं
मां की लताड़ हो, बाप की दहाड़ हो
तुम निडर डटो वहीं, रजाई से उठो नहीं
मुंह गरजते रहे, डंडे भी बरसते रहे
दीदी भी भड़क उठे, चप्पल भी खड़क उठे
प्रात हो कि रात हो, संग कोई न साथ हो
रजाई में घुसे रहो, तुम वही डटे रहो
एक रजाई लिए हुए, एक प्रण किए हुए
अपने आराम के लिए, सिर्फ आराम के लिए
कमरा ठंड से भरा, कान गालीयों से भरे
यत्न कर निकाल लो, ये समय निकाल लो
ठंड है ये ठंड है, यह बड़ी प्रचंड है
हवा भी चला रही, धूप को डरा रही
वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो!!
-रजाई धारी सिंह “दिनभर “
हर एक आहट पे धड़क उठता है
दिल ग़ालिब।
.
.
इन पंक्तियों में ग़ालिब साहब कहना चाह रहें है
कि इस वक़्त वो बिना कुंडी वाले सुलभ
शौचालय में बैठे हुए हैं..!!
?????
खुद को हमेशा स्पेशल समझें..?
.
.
और सब को फालतू ?
.
इससे मन को बहुत शांति मिलेगी ??

बिट्टू शर्मा जोक्स
महिलाएं सब कुछ कंट्रोल कर सकती हैं
मगर
उनको यह कह दो कि यह बात
किसी को नहीं बताना ?
तब उनका सारा का सारा कंट्रोल
खत्म हो जाता है?
घर में सामान रखने की बहुत जगह होती हैं!
लेकिन….
(मेरे सिर पे रख दे)..
मम्मियों की favourite जगह होती है..
????

एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को
नक़ल करने की छूट दे दी
और कहा–बाहर जाकर किसी से कहना मत
की मैंने नक़ल करवायी है!
.
.
एक छात्र बोला–न सर जी न,
हम तो कहेंगे की
एक नंबर का घटिया टीचर था??
इतना खडूस की उसने हमें अपनी
सीट से हिलने तक नहीं दिया
भगवान करे उसका एक्सीडेंट हो जाये!
????
Read: Bittu Sharma Jokes in Hindi | Bittoo Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स.
एक लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड के मैसेज से
दो बार दिल का दौरा पड़ा,
.
.
पहला जब लड़की ने मैसेज किया – चलो
अब ब्रेकअप कर लेते हैं
सब कुछ खत्म हो गया है!!
दूसरा सॉरी सॉरी यह तुम्हारे लिए नहीं था!!
??????

पति- तुम बहुत हसीन हों
पत्नी-छोड़ो ना..
पति-तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी- छोड़ो ना..
पति- तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।
पत्नी-अजी छोड़ो ना..
पति- तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।
पत्नी- हे भगवान!
अब छोड़ो भी !. . .
.
.
पति- इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं
अब और कितनी छोड़ूं ???
????????
Bittu Sharma ke Jokes
एक जगह लिखा था
रातो रात इंजीनियर बने…वो भी 20 ₹ में
?
.
.
अंदर जाकर देखा तो साइकिल का
पंचर बनाना सीखा रहे थे…
?????
चाय में चीनी कितनी लोगे?
.
.
.
ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती हैं
.
.
.
हमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है…
????
ट्रम्प और किम जोंग ने मिलके
ये फैसला किया
.
.
.
है कि हम दोनों इंडिया टीवी
नहीं देखेंगे..
.
वरना युद्ध के हालात पैदा हो
सकते हैं!

दरवाजा खटखटाते हुए पुलिस :
बाहर निकलो,
हम तुम्हे थाने ले जाने आए हैं
चोर : नही निकलूंगा, जो भी पुछताछ और
ठुकाई करनी है,..
ओनलाइन करो……..
घर पे रहूंगा, सुरक्षित रहूंगा…
????
Read: Kapil Sharma Jokes Aka Bittu Sharma Jokes in Hindi | कपिल शर्मा जोक्स.
रिश्तेदारों की सबसे बड़ी
गलतफहमी…
.
.
.
काफी दिनों से इनके घर नहीं गये हैं,
आज चलते हैं
वरना बुरा मान जायेंगे…!!!
????

आज का ज्ञान
–
सबसे ज्यादा शांति
उसी घर में होती हैं ,
–
जिस घर में पति-पत्नी
दोनों मोबाइल चलाते हैं !!
????
आज मन कर रहा था कि बहुत मारू किसी को
.
.
फिर ये सोच ? क घर वापस आ गया कि
वो भी तो ? मारेगा मुझे।
Bittoo Sharma Jokes
अच्छी पत्निया वे होती है
जो पतियों को “अच्छी तरह सताती हैं” …
.
.
.
और बुरी पत्नियां वे होती हैं जो
पतियों को “बुरी तरह सताती हैं” …?
सताती दोनों ही है।
????
प्रश्न : शक्कर हमारी दुश्मन क्यो हैं ?
उत्तर : शक्कर को चीनी कहते हैं
और चीनी से बनी चाशनी को पाक कहते हैं..
चीन और पाक हमारे दुश्मन है।
इसी लिये शक्कर हमारी दुश्मन है।

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली :
मैं जा रही हूँ
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा,
जुआ खेलने लगा….
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा..
उसने ठान लिया कि , कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना …मतलब नहीं जाना !
????
Read: Bittu Sharma Fb Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Bittu Sharma Jokes in Hindi.
दूसरी शादी करने के लिए चार तरीके..
?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
देखो कितनी जल्दी पढ़ने लगे नासपीटे…..
पहली से शान्ति नहीं मिली क्या ??

गब्बर : अरे ओ सांभा, ये कोंन लोग है
जो post पढ़के भी Like नहीं ठोकते?
.
.
सांभा : सरकार ये वही लोग है,
जो miss call दे कर भी
बैलंस चेक करते है ??
हे भगवान ? ?
जो मेरी पोस्ट पर
??♂
Like करे उसका ब्याह
उसकी मर्जी से हो ?
Bittu Sharma Jokes New
राहों में उनसे मुलाकात हो गई,
जिससे डरते थे वही बात हो गई,
.
.
प्रस्तुत पंक्तियो में कवि ने जिस व्यक्ति से
उधार लिया था वो मिल गया.. ??
पत्नी – कहाँ गए थे, इतनी देर हो गयी..
तुम्हारा फोन भी नहीं मिल रहा.. ?
.
.
पति – वो तो मैं साथ ले गया था,
तुम्हें कैसे मिलता..
??
Read: Pati Patni Jokes in Hindi | पति पत्नी जोक्स इन हिंदी | Majedar Chutkule.
28 साल के एक नौजवान ने
बेरो़गारी से तंग आकर..
पंखे में रस्सी डालकर
उसे झटके से उतारा और
बेच डाला। ?
चाहे कितना भी बड़ा घर हो
.
.
.
अगर कूलर और फ्रिज के ऊपर समान
नही रखा तो
आप अच्छे भारतीय नही हो !
????
शादी के इन्विटेशन कार्ड पर लिखा है।
“Stay home, stay safe”
.
.
.
अब समझ में नहीं आ रहा…….
खाने पे बुलाया है या मना किया है। ??
सारी तैयारी हो चुकी थी..
अमेरिका फ्रांस इजराइल रसिया आदि सारे देश चीन से युद्ध मे भारत की हर सम्भव मदद करने को तैयार थे ।
3rd world war होने ही जा रहा था , चीन नेस्तनाबूद होने ही जा रहा था कि एन वक्त पर विकास दुबे ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया ।
विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठते , मगर उन सवालों को अमिताभ के कोरोना ने दबा दिया ।
देश भर में अमिताभ की सेहत के लिए प्रार्थनाएं सचिन पायलट ने नहीं होने दीं ।
उधर इमरान खान ने शी जिनपिंग को फोन कर पूंछा कि भारत चीन युद्ध टल गया क्या ?
जिनपिंग ने कहा कि मुझे क्या पता अभी तो सभी चैनलों पर अमिताभ और सचिन पायलट को दिखा रहे है । आगे कुछ दिखाएंगे तो फोन करके बताऊंगा
????
Bittu Sharma Jokes in Hindi Images




Bittu Sharma FB Jokes
एक शराबी नौकरी के लिए इंटरव्यू के
लिए
गया…
.
इंटरव्यू के लिए एक लेडी बैठी थी…
लेडी ने पूछा – आप शराब पीते हो ??
शराबी— हाँ
.
लेडी – कितनी ?
शराबी – करीब छः पैग रोज के
लेडी – ओह्ह !!! छः पैग कितने के होते
हैं ?
शराबी – करीब 1००० रुपये के
लेडी – कब से पी रहे हो ?
शराबी –करीब 15 साल से.
.
लेडी – ओह्ह इसका मतलब आप रोज
1००० के हिसाब से
महीने का 3०००० रुपया शराब में
उड़ाते हो
मतलब साल का 36०००० रुपया…
इस हिसाब से तुमने पिछले 15 साल में
शराब पर
करीब 54 लाख रुपये उड़ा दिए…………
..
क्या तुम जानते हो 54 लाख में तुम एक
BMW खरीद सकते थे….
.
शराबी – क्या आप भी पीती हैं….
.
लेडी – नहीं मैंने कभी हाथ तक
नहीं लगाया…..
.
.
शराबी – चल फिर दिखा तेरी BMW
कहाँ है ???
.??????
??????

टीचर किताब खोल कर…
हाँ तो बच्चों, मैं कल कहाँ थी???
.
.
.
.
.
एक बच्चा बोला :
.
मैम, कल आप…
गणित वाले सर के साथ,
चौपाटी पर बैठी थीं..
???????
जीवन में जब कभी आप को फाइनेंशियल प्रॉब्लम आती हैं।
.
.
.
.
.
.
तब अचानक ही आपको पता चलता है कि….
.
.
.
.
.
आप के सारे दोस्त श्रीसुदामा हैं
?????

????
आज मैने एक दवाई कि दुकान पर
लगा हुवा बोर्ड देखा व पढा
हमे दवाई की
EXPIRY DATE का पता है,
आपकी नही।
इसलिए
कृपया उधार न मांगे।
???
आप नदी में जाकर कितना भी पाप धो लो…
पर पानी की पाइप लाइन से वो
वापस आपके घर ही आएगा।
??
प्रमोशन की ताक में बैठे
कर्मचारी कृपया ध्यान दे …
17 साल बाद आज भी
प्रद्युमन ACP है
और दया और अभिजीत इंस्पेक्टर ही है !!
????♂️?
Bittu Sharma Hindi Jokes
मम्मी का ताने मारना एक कला है
पर उन्हें सुनकर,
न सुनने की जो एक्टिंग पापा करते हैँ
वो उससे भी बड़ी कला है..
????
व्यापारियों की जिंदगी उस मुकाम पर है,
की अगर पहाडो की हसीन वादियों में भी जाकर जोर से पुकारे..
पेमेंट
.
.
तो वापस सुनाई देगा
कल आना.. कल आना.. कल आना..?
अभी मैंने मैसेज किया :- सुनो क्या अब हम इस
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दे ?
बोली :- हां, ज़रूर.. आज़ से तुम सिर्फ़ दोस्त नहीं.. मेरे भाई भी हो !!
??

अभी पापा बता रहे थे बेटा :
पत्नियाँ दो तरीके की होती हैं
पहली वो- जो पति की बात सुनती है,
उसके विचारों को समझती है,
उनसे प्यार से पेश आती है,
कभी भी कोई फरमाइश नहीं करती और
तो और पति कितना भी गुस्सा करे
वो मुस्कुराती रहती है?
.
और दूसरी वो.
.
जो सबके पास है। ??
दुकानदारों से निवेदन है कि
ग्राहक को भगवान ना समझें..
बल्कि उसे 6 फीट का साँप समझकर
उचित दूरी रखें..!?

इनमें से कोन सा डायलॉग
सबसे डरावना है-?
1-कितने आदमी थे (1976)
2-मोगैम्बो खुश हुआ (1987)
3-भाइयों बहनों (2016)
??
Tik tok वालों ज्यादा परेशान ना हों..
जल्द ही बाबा रामदेव..
पतंजलि का झटक मटक स्वदेशी app
Launch कर सकते हैं…
???
Bittoo Sharma ke Jokes
एक औरत आपके साथ ग़रीबी में रह लेंगी
आपके साथ परेशानी में रह लेंगी…!
लेकिन आपके साथ बिना लड़ाई किए नहीं रहेगी..!
??
Read: 100 Funny Jokes in Hindi for Whatsapp Images | Hindi Chutkule for Whatsapp.
?
वाइन शाप पर लगा नोटिस*
अर्थ व्यवस्था को कंधा लगा सकें
इतनी ही लें,
आपको कंधा लगा सकें
इतना स्टाफ हमारे पास नहीं है !
??????
. हमारे यहाँ 50 से ज़्यादा लोगों की बारात लेकर
धूमधाम से शादी कर रहे दूल्हे पे
पुलिस थाने में FIR हुई..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दूल्हे ने…
“दुबारा ऐसा नही करूंगा”
ऐसा लिखित में दिया! ?
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का
बढ़िया रहता है,
.
.
जिसके पंडाल में गर्म पोहा,
समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है
????
“फूफा – बेटा इन्टर के बाद अब आगे क्या करोगे ?
बी.टेक के लिए फारम डाले हैं, देखो क्या होता है.
फूफा – और अगर अच्छी रैंक ना आई तो ?
तो फिर सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे कहीं से.
फूफा – अच्छा मान लो, इन्टर में बाई चांस लटक गए तो ?
तो फूफा, हम एक मरडर करेंगे, एक रिश्तेदार का, हमाई कुंडली में लिखा है.
????
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Kapil Sharma Jokes in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: