Are you searching for the Pati Patni Jokes in Hindi (पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी)? So this is the correct website for your requirements. Here we share every day New Jokes based on Humour. That will make you laugh and tickle a lot. Visit here! We hope you will be satisfied with us.
इस पोस्ट में हमने आपके लिए पति पत्नी के जोक्स साझा किया हैं। ये जोक्स बहुत की हास्य हैं, ये जोक्स आपको बहुत हसाएंगे और गुदगुदाएँगे। दोस्तों! हमारे जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी हमारी हंसी हैं जो हमको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर हम सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक हमारे पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
हंसना जरुरी हैं?
जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।
गुस्से को दबा लेने या मन ही मन घुटने वाले लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टीसोल का स्तर बढ़ जाता हैं, और उन्हें हार्ट अटैक , कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा 37 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैं। इसलिए हंसो, जी भर के हंसो, दिल खोल के हंसो।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Pati Patni Jokes in Hindi
मम्मी अपने बच्चों से – जो मेरी सारी बात मानेगा और जरा सा भी
उल्टा जवाब नही देगा उसको मैं गिफ्ट दूंगी।
.
.
बच्चे- लो कर लो बात इस तरह, तो सारे गिफ्ट पापा ही ले जाएंगे।
दो अफसर लड़ रहे थे…
.
पहला – मुझे पता है कि तुम किसका हुक्म मानते हो,
किसके इशारों पर चलते हो।
.
.
दूसरा (गुस्से में) – बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं,
नहीं तो बहुत खून-खराबा हो जाएगा…!!!
पत्नी – आपने मुझमे क्या देख कर शादी की…
.
.
.
पति – कुछ नहीं, बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का!
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो…?
.
पति – 72 फीसदी मेरी जान…
.
पत्नी – 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो…?
.
पति – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…!!!
पत्नी – अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूं।
.
.
.
पति – तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं…!!!
लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?
.
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!
.
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!!
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी
पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…
.
पति – जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
.
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है…?
.
पति – कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है…!!!
पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!
.
पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…
.
पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?
.
पति – अभी वो मायके गई है…!
पत्नी – आपके जन्मदिन के लिए इतना महंगा सूट लिया है कि पूछो मत!
.
पति (खुश होकर) – शुक्र है, तुम्हें मेरा ख्याल तो आया! लाओ, दिखाओ…
.
.
पत्नी – अभी पहनकर आती हूं।
Read: Very Funny Jokes in Hindi-2021 | हंसी-मजाक के चुटकुले.
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ…!
.
पप्पू – सर मुझे नहीं आता…!
.
टीचर – तुम्हें जितना आता है, उतना ही सुना दो…!
.
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…!
.
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है..!
डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो ? शराब पीना बंद किया या नहीं…!
.
मरीज – जी डॉक्टर साहब…बिल्कुल छोड़ दिया है,
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है, तो पी लेता हूं!
.
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’… और ये तुम्हारेसाथ कौन भाई साहब हैं…?
.
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है…!
Read: Bittu Sharma ke Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Bittu Sharma Jokes Images
पिताजी – पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा?
.
बेटा – बस चलाऊंगा, फिर अपनी बस लूंगा,
आम के बाग खरीदूंगा, बीवी को पढ़ाऊंगा,
उसे कलेक्टर बनाऊंगा, आपके नाम पर
अस्पताल खोलूंगा…!
.
पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले –
तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है…!
Husband Wife Jokes in Hindi
पति – चाय की पत्ती कहां है…?
.
पत्नी (गुस्से में) – तुम मर्दों को कोई काम कह दो,
तो जैसे पहाड़ टूट पड़ता है, सामने पड़ी चीज नजर
ही नहीं आती…
.
वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो,
उसके मिर्च-मसाले वाले खानों में, जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है,
जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है…!!!
एक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से पूछा गया…
.
एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें – दुविधा, जिज्ञासा,
डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो।
.
पुरस्कृत वाक्य था – मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है…!!!
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं
.
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है…?
.
लड़की – नेत्र नेत्र चाय
.
सास – क्या मतलब ?
.
लड़की – आई आई टी…!!
.
सास कोमा में है…!
पत्नी – सुनों, आज कुछ अलग बात करो ना…?
.
पति – क्या बोलुं…?
.
पत्नी – जो भी मुझे देखकर तुम्हे याद आए…
.
पति – भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे…!
Read: Bittu Sharma Fb Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Bittu Sharma Jokes in Hindi.
आंटी – अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए।
.
.
.
लड़का – हां आंटी, और कोई ऑप्शन ही नहीं था मेरे पास…!!!
Pati Patni ke Jokes
मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
.
.
.
पप्पू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!!!
गुप्ताजी की पत्नी का 35वां जन्मदिन था,
पर गुप्ताजी बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर थे…
.
इसलिए उन्होंने 25 गुलाब के फूल ऑर्डर किए
अपनी पत्नी को भेजने के लिए…
.
फूलों के साथ गुप्ताजी ने लिखा – डियर,
मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूं,
जितने साल की तुम लगती हो।
.
उधर फूल वाले के यहां स्कीम थी… ‘एक पर एक फ्री’
.
आज तक गुप्ताजी समझ नहीं पाए कि उनका तलाक क्यों हुआ…!!!
पत्नी – सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे
एक महीना आराम के लिए स्विट्जरलैंड
या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जाएंगे?
.
.
पति – दूसरे डॉक्टर के पास…!!
पत्नी ने पति से पूछा…
.
अच्छा यह बताओ कि तुम मुर्ख हो या मैं…?
.
पति (शांत मन से) चाय का घूंट लेते हुए बोला – प्रिये, यह बात
तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो,
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मुर्ख व्यक्ति से विवाह करो…!!!
परम सत्य ज्ञान…
99 प्रतिशत सास अपनी बहुओं को महारानी नाम से बुलाती हैं…
.
.
.
फिर भी बहुएं खुश नहीं होतीं…!!!
पत्नी दर्द से कराहते हुए- सुनो… मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,
शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना…
.
.
पति (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं। जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ…
.
पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है…
कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे।
Wife Jokes in Hindi
रोज नहाने से ही कौनसा आपके नाम के आगे आदरणीय लग जाना है….
इसलिए ना नहाएं , और ना नहाने दे
पत्रकार – 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं…!
.
इस प्यार का राज क्या है…?
.
बूढ़ा – बेटा, 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
आज तक पूछने की हिम्मत नहीं हुई…
इसलिए डार्लिंग बोलता पड़ता है…!!!
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा…
.
.
.
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा –
डॉक्टर साहब ये चीज कितने की आती है,
जो झट से मुंह बंद कर देती है…!!!
लड़की (मैकेनिक से) – भैया स्कूटी का ब्रेक खराब हो गया है!
.
.
मैकेनिक – ब्रेक तो ठीक है मैडम,
आपका सैंडल घिस गया है…
इसलिए गाड़ी नहीं रूक पा रही…!!
पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया…
.
वहां आइसक्रीम देकर माथे पर बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
.
पप्पू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है,
.
तो उन्होंने बताया कि ये कोई रिवाज नहीं है…
.
ये तो इसीलिए है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिए आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!!!
.
ऐसे ही लोग 10-10 कप आइसक्रीम उड़ा देते हैं!
Pati Patni Jokes Images
हस्बैंड वाइफ जोक्स
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
.
.
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
पप्पू – चैटिंग किसे कहते हैं…?
.
गप्पू – पता नहीं, तुम ही बताओ।
.
.
पप्पू – जो एक दूसरे का थोबड़ा देखे बिना ही एक दूसरे को पकाते हैं,
आधुनिक समाज में उसे ही चैटिंग कहते हैं…!!!
राजू शराब पीते-पीते रोने लगा…
.
दोस्त – क्या हुआ, क्यों रो रहे हो…?
.
राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद नहीं आ रहा।
पप्पू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा…
.
मास्टर जी – क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या…?
.
पप्पू – वो बात नहीं है, मैं जिसके भरोसे आया था,
वो खुद मुझसे पूछ रहा है…!
टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम
बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे…!
.
ये रहा राजू, जो अमेरिका चला गया….
.
ये रहा रवि, जो लंदन चला गया….
.
और ये रहा नन्दू, जो यहीं का यहीं रह गया…
.
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया…
.
दे चप्पल… दे चप्पल…
Husband and Wife Funny Jokes
जज – तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी…?
.
.
पप्पू – उसने ही कहा था, जमानत करवानी है
तो पहले जेब गर्म करो। इसलिए मैने उसकी
जेब में जलती हुई तीली रख दी…!!!
बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की।
मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!
.
क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी…!
.
मिश्रा जी – हां, बोल रहा हूं।
.
क्लर्क – मैं बैंक से बोल रहा हूं जी।
.
मिश्रा जी – बोलो…
.
क्लर्क – कल मैंने आपसे कहा था कि ‘भांड़ में जा तू’
.
मिश्रा जी – हां, तो…?
.
क्लर्क – तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था…!!!
एक बार फोन की घंटी सुन कर जब बंटी ने फोन उठाया तो
दूसरी तरफ से आवाज आई…
.
हेलो, फ्रिज चल रहा है?
.
बंटी – हां चल रहा है, आप कौन…?
.
फोन करके वाला (कॉलर) – तो फिर पकड़ लो, वरना भाग जाएगा।
.
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया – हेलो, फ्रिज है…?
.
बंटी (गुस्से से) बोला – नहीं है।
.
फोन करने वाला (कॉलर) – कहा था पकड़ लो, वरना भाग जाएगा…!!!
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Pati Patni Jokes in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: