Are you searching for the Baccha Yadav Jokes? Here you can get 50+ Very Funny Bacha Yadav Jokes in Hindi. Here we share every day New Jokes in Hindi that will make you laugh and tackle. Visit right now! We hope you will be satisfied with us.
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं।
तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Baccha Yadav Jokes
निगाहें आज भी उस शख्स को
शिद्दत से तलाश कर रही हैं…
.
जिसने कहा था…
.
बस दसवीं कर लो…
आगे पढ़ाई आसान है…!!!
बेरोजगारी से तंग आकर जो शख्स…
.
बाबाजी बन जाते हैं…
.
लोग उसी के पास…
.
रोजगार के लिए ताबीज लेने पहुंच जाते हैं…!!!
कहते हैं कि आदमी गलती करके ही सीखता है…
.
.
कृपया ध्यान दीजिए…
.
सिर्फ आदमी… औरतें नहीं…!!!
आज का ज्ञान
अरेंज मैरिज के भी अपने फायदे हैं…
.
कभी-कभी ऐसी लड़की से भी
शादी हो जाती है…
.
जिससे लड़का खुद सात जन्म तक भी
सेटिंग नहीं कर सकता…!!!
किसी ने मुझसे पूछा-
आपके दिल के सबसे करीब कौन है?
.
.
मैंने भी कह दिया…
.
फेफड़ा…!!!
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो…
.
.
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…
.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो…
.
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!!!
खुद की तारीफ करवाने के लिए लड़कियों का…
.
रामबाण तरीका…
.
.
मैं बहुत बुरी हूं न…!!!
बच्चा यादव जोक्स
दुनिया के हर मुसीबत से लड़ सकते हैं वो लोग…
.
जो बचपन में…
.
.
पेंसिल छोटी हो जाने पर कलम का ढक्कन
लगाकर लिख लेते थे…!!!
पत्नी तारों को देखकर पति से बोली…
.
वो कौन सी चीज है जो तुम
रोज देख सकते हो, पर ला नहीं सकते?
.
.
पति ने तपाक से जवाब दिया- पड़ोसन…!!
कभी भी अपने दोस्त को अपनी सारी गुप्त बातें
मत बताया करो…
.
क्योंकि…
.
वो आपको अनाथ से लेकर आपका
तलाक तक करवा सकता है…!!!
एक प्रेमी की दुखभरी दास्तां…
.
मेरी मोहब्बत को उसी दिन खत्म हो गई थी…
.
जिस दिन मैंने तुम्हें…
.
पर्दे से नाक पोंछते हुए देखा था…!!!
पप्पू बिजली की दुकान पर गया और
दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना!
.
दुकानदार – काले बल्ब का क्या करोगे?
.
पप्पू – यार, दोपहर को अंधेरा करके
सोने का मजा ही कुछ और है…!!!
किसी को तकलीफ में देखकर जरूर हंसें…
.
ताकि वो अपनी तकलीफ को भूलकर…
.
.
आपको गाली देने में बिजी हो जाए…!!!
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं…?
.
पिता जी – वो कैसे बेटा…?
.
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी…!
Majedar Chutkule | मजेदार चुटकुले
एक हाथी लकड़ी से बने हुए पुल को पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुई थी…!
.
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
.
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा
या फिर मैं नीचे उतरूं…?
एक जाट भाई दिल्ली गए
और रेलवे स्टेशन
पर अखबार वाले से कहा,
.
जाट – भाई एक अखबार देना
.
अखबार वाला – हिंदी या अंग्रेजी..?
.
जाट – भाई कोई सा दे दे,
मने तो रोटी लपेटनी है…!
एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया…
खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया…
.
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले…
.
दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली…
उसमें लिखा था- पिछला बकाया- 1845 रुपये
शादी के जमा- 500 रुपये
टोटल बाकी- 1345 रुपये, जल्दी दे देना…!!!
पप्पू गप्पू से – भाई मैं शादी के लिए कल
लड़की देखने जा रहा हूं…!!!
.
गप्पू – आजकल लड़के शादी के लिए
लड़की देखने खुद नहीं जाते,
माता-पिता को भेजते हैं…
.
पप्पू – ऐसा क्यों..?
.
गप्पू – लड़के डरते हैं कि कहीं लड़की यह ना
कह दे कि यह तो मेरी सहेली का ब्वॉयफ्रेंड है..!!!
पत्नी – चाय बनाऊं?
.
पति – हां ठीक है।
.
पत्नी – अदरक वाली…?
.
पति – ओके…
.
पत्नी – पुदीना डालूं?
.
पति – हां, ठीक है।
.
पत्नी – तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है…!!!
.
पति: एक काम कर, राई और जीरा
डाल के तड़का भी लगा दे…!!!
संता बंता के घर गया..
वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता- तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है
.
बंता- कहां यार…? ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है…!!!
Bacha Yadav Jokes Images
Very Funny Jokes in Hindi
पत्नी खाना खाते हुए पति से…
अजी जरा नमक का डिब्बा तो ले आना…!!!
.
पति रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं…!!!
.
पत्नी – एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता,
ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक करवाएगा…
.
.
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन बेफिजुल काम, यही सब करते हो…!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी,
आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो…!
पप्पू सिर पर हाथ रख कर बैठा था…
पास से गुजर रहे उनके एक मित्र ने पूछा…
.
क्या हुआ भाई, परेशान क्यों बैठे हो…?
.
पप्पू ने कहा – यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था।
घर जा कर तौला तो 62 किलो का ही निकला…!!!
डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था…
.
लोगों ने पूछा – क्या हुआ…?
.
डॉक्टर – चार बार ऐसा हो चुका है…
ये दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है…
और…
.
हर बार बाल कटवा के भाग जाता है…!!!
Baccha Yadav Jokes in Hindi
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…!!
.
पप्पू- सर मुझे नहीं आता…
.
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…!!
.
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं
बाद में क्वार्टर पिलाने से क्या फायदा…
.
टीचर: बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है…!
बारिश और पत्नी शुरुआत में ही अच्छे लगते हैं…
.
.
बाद में…
.
किच-किच… किच-किच…!!!
एक बार एक साहब होटल में गए…
.
उनको गर्मी लगी तो उन्होंने अपना कोट उतार कर टांग दिया
और उस पर एक पर्ची लिखकर लगा दी…
.
‘कोई भी मेरा कोट चुराने की कोशिश न करें, मैं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’
.
थोड़ी देर बाद वह साहब वापस वहां आए, तो देखा कोट गायब था…
.
और वहां दूसरी पर्ची रखी हुई थी जिस पर लिखा था –
.
‘मुझे पकड़ने की कोशिश मत करना, मैं दौड़ने में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’
एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था…
पीछे से एक महिला आई और धीरे से कंधा दबाते हुए बोली,
आइए चलते हैं…!
.
.
शख्स पसीने-पसीने हो गया और बोला –
मैं शादीशुदा हूं और यहां पार्लर में मेरी बीवी भी साथ है…!
.
महिला – अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं…!
एक पत्नी अपने पति को पीट रही थी,
तो सास ने वजह पूछी…!
.
.
पत्नी – इनके लिए आयुर्वेदिक दवाई लाई हूं और
वैद्य जी ने कहा था कि अच्छे से कूट कर देना…!
Jokes of Baccha Yadav
विज्ञापन – ‘पुराना मोबाइल दो और नया लो’
.
संता विज्ञापन के बताए पते पर गया, लेकिन वहां कोई दुकान नहीं थी
उसने वहां खड़े 2 लड़कों से ऐड के बारे में पूछा तो…
.
लड़कों ने बंदूक निकाल कर बोला –
.
ऐड हमने ही दिया था, निकाल पुराना मोबाइल
और जाकर नया लेले…!!!
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था…
.
सास – दामाद जी, कब वापस जा रहे हो…?
.
दामाद – क्यों…?
.
सास – बहुत दिन हो गए…
.
दामाद – आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रह रही है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला…
.
सास – दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न…
.
दामाद – और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं…?
दो महिलाएं बस में सीट के लिए लड़ रही थीं…
.
कंडक्टर – लड़ो मत, जो उम्र में बड़ी हो बैठ जाए…
.
फिर क्या… दोनों रास्ते भर –
दीदी आप बैठ जाओ
दीदी आप बैठ जाओ….!!!
गुंडा – चल ‘हफ्ता’ निकाल…
.
.
पप्पू (कैलेंडर फाड़ते हुए)
ले भाई…
पूरा ‘महीना’ ही रख ले…!!
अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए
कोई वाक्य बनाओ…!
.
.
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो,
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है इसलिए…!
.
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
Baccha Yadav Jokes Images
Baccha Yadav Jokes in Written
लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया…
.
लड़की – कौन हो तुम…? क्यों फोन किया…?
.
लड़का – जी, आपका नाम क्या है…?
.
लड़की – शीतल…!
.
लड़की – अब बताइए आपका नाम क्या है…?
.
लड़का – पेयजल…
.
लड़की – कमीने, मेरा मजाक उड़ाता है…?
.
लड़का – सॉरी मैम, मेरा मतलब था ‘फैजल’…!
दुकानदार – मुझे एक घंटे हो गए आपको कपड़े दिखाते हुए,
मुझे अफसोस है कि आपको कुछ पसंद नहीं करवा पाया…!
.
.
.
महिला – कोई बात नहीं, मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!
पापा- एक काम ढंग से नहीं करता…?
.
बेटा- सॉरी पापा…!
.
पापा- कुत्ता देखा है तूने..?
.
बेटा- हां…!
.
पापा- वैसी ही शक्ल है तेरी…!
.
बेटा- लेकिन मम्मी तो कल कह रही थी कि तू पापा जैसा ही दिखता…!
मुन्ना दौड़ा-दौड़ा आकर बोला,
मम्मी-पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई…!
.
अरे, सबेरे देखा तब तो ठीक थे…
.
तुरंत फोन लगाया तो पता चला…
कि उनकी काम वाली बाई… 12वीं पास हो गई है..!
लड़की सेल्फी ले रही थी…!
.
लड़की – साफ नहीं आ रही है और वह दुपट्टे से कैमरा साफ करने लगी…!
.
लड़की – यार ये फोटो साफ क्यों नहीं आ रही मेरी…?
.
लड़का – एक बार शक्ल भी दुपट्टे से पोंछकर देख लो…!
Hasi Majak ke Chutkule
पति – सब्जी में नमक नहीं है आज
.
पत्नी – वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी…
.
पति – तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला…
.
पत्नी – मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए…!!!
संता ने अपना एक्स-रे करवाया…
.
डॉक्टर – आपके एक्स-रे में आपकी
हड्डी टूटी हुई है!
.
संता – चलो भगवान का शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर सच में टूटी होती तो काफी खर्चा होता…!!!
बहुत खुशी होती है जब आधी रात को…
.
आंखे खुले और पता चले कि…
.
अभी तो और सोना है, सुबह नहीं हुई है…!!!
पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे के लेंस को
दुपट्टे से घिस रही थी…
.
पहले सेल्फी लेती और फिर डिलीट कर देती…
.
पति लैपटॉप पर काम करते-करते ये नजारा
चुपचाप देख रहा था…
.
काफी देर सब्र करने के बाद जब पति से रहा न गया तो
उसने बोल ही दिया- एक बार मुंह पर भी कपड़ा मार के
ट्राई कर लो…।
.
बस फिर क्या… अब पति पांच दिन से घर के सारे काम कर रहा है…!!!
रिश्तेवाले – जी लड़की ने क्या किया हुआ है?
.
.
.
घरवाले – जी इसने नाक में दम किया हुआ है,
इसे ले जाएं बस…!!!
मोहब्बत बस यात्रा की तरह होती है…
.
और…
.
शादी विमान यात्रा के समान…
.
तंग आकर आप बस से तो उतर सकते हैं,
लेकिन विमान से नहीं…!!!
Funny Chutkule | फनी चुटकुले
अर्ज किया है…!!!
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का गालिब
वाह-वाह…
.
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का गालिब
वाह-वाह…
.
नहीं तो….?
.
दूध वाले से भी पूछतीं इसमें और कलर है क्या भैया…!!
पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया….
महिला वेटर – सर क्या लेंगे…?
.
पप्पू – आपका नंबर…
.
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई…!!!
पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना…!
.
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से –
अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो…!
.
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो…!
Read More: Very Funny Jokes in Hindi | फनी जोक्स इन हिंदी.
लड़की – यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी…!
.
ब्वॉयफ्रेंड – wow, तुमने BMW खरीद ली…
लेकिन इतने पैसे आए कहां से…?
.
लड़की – अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं…
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना…!
मुन्ना – सर्किट, बोले तो… ये Ford क्या है?
सर्किट – भाई गाड़ी है…गाड़ी..!
.
मुन्ना – तो फिर, ये Oxford क्या है…?
.
सर्किट – सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी…
Oxford बोले तो बैलगाड़ी….!!!
Connect with Bittu Sharma Jokes Pinterest Account:- https://in.pinterest.com/thebittusharmajokes/
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma Latest Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: