Hello Dosto! Kya aap Bittu Sharma Jokes Hindi me khoj rhe hain? Yahan par ham ne aapko hasane or gudgudaane ke liye bahut saare Bittoo Sharma Jokes apse share kiye hai. Hasna apke Sehat ke liye bahut jaruri hai.
Apke jeevan me jitna aham accha hawa, accha khanpan apke sehatmand rhne ke liye jaruri hota hai, usse bhi jyada jaruri aapki hansi hai jo apko swasth rakhne me aham bhumika nibhati hai.
Agar aap subah sham hasane ki aadat dal le to koi bhi bimari, Chahe mansik hoy a sharirik aapke pas bhi nhi aayegi.
Ek chhota baccha ek din me 400 bar muskurata hai. Uske bad jaise jaise umra badhti jaati hai, aadmi ki hansi or chehare ki muskurahat kam hote jaati hai. Bade hone par aadmi ek din me mushkil se 10 se 12 bar hi muskurata hai.
Ek muskurahat apki photo me char chand laga deti hai, To jara sochiye hasane se apka jeevan kitna khubsurat ho sakta hai.
Tanav ko kam karne ke liye hasi se acchi koi dava nhi hai. Khilkhilakar hasne se apke phephde, dil, maspeshiyon ko Oxyzen milta hai, Yahi karan hai ki hasi ko sabse badhiya dawa mana jata hai.
Isliye ham apke liye kuch aise majedar chutkule lekar aaye hai, Jinhe padhne ke bad aap Haste Haste lotpot ho Jayenge. To chahiye shuru karte hai hasne hasaane ka ye silsila.
Bittu Sharma Jokes in Hindi
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
मैं कब से पूछ रही हूँ अपने husband से कि,
“आपके जीवन की सबसे बड़ी
problem क्या है….??”
–
–
“बस मुझे ही देखे जा रहे हैं…
मुह से बक्का नही फुट रहा “
????
जिस तरह पाप का घडा़ भरते ही
मौत_आ_जाती_है
–
–
वेसै_ही खुशी का घडा़ भरते ही
शादी_हो_जाती_है???
भगवान जिन औरतो को खूबसूरती देते है
–
–
–
उनके पति को गंजापन देना नही भूलते
ऐसा क्यू?
Relative:- और बेटा क्या चल रहा है..??
–
–
–
Me :- आपकी जुबान, वो भी बहुत ज्यादा..!!
?????
पहले मैं पैदल ही मॉर्निंग वॉक करता था…
.
.
फिर मैंने एक्टिवा लेकर जाना शुरू किया,
अब थकान भी महसूस नहीं होती
और समय भी बचता है
???
लड़की: ये लिपस्टिक कितने में दोगे?
दुकानदार: सत्रह रू!
लड़की: 70नहीं 50 रू दूंगी!
दुकानदार: 70 नहीं 17 रू की है।
लड़की: फिर तो 12 रू दूँगी।
??
Bittoo Sharma Jokes
कहावत :
सीधी उंगली से घी नहीं निकले तो
उंगली टेढी करनी चाहिये….
.
.
पप्पू :
अगर घी गरम हो तो…??♀️
?☹️?????
सुनो छोरों शादी के बाद
आधा कम्बल बीबी को देना पड़ता है…
.
.
.
ज्यादा नखरे करो तो वो पूरा छीन लेती है,
और कहती है मेरे पापा ने दिया है!
???
उसने बोला.. बहुत प्यार करता हूं तुमसे ?
.
.
.
मैंने भी बोल दिया दो फिर पासवर्ड..?
आपको क्या लगता है..
पासवर्ड मिलेगा मुझे …?
?
पत्नियों की पायल में जादू होती है
.
.
आवाज सुनते ही
पतियों की मोबाइल साइड हो जाती है !
??????
Read: बिट्टू शर्मा जोक्स | Bittu Sharma Jokes in Hindi Images | Bittoo Sharma Jokes.
जब कोई कहता है एक बात पूछूँ
और फिर कहता है छोड़ो जाने दो ??
.
.
.
उस समय कसम से मन करता है
साले को दौड़ा दौड़ा के मारूँ
?????
कुछ लोगों की अंग्रेजी पर इतनी
अच्छी पकड़ होती है…
.
.
.
कि डॉक्टर के लाख मना करने के बावजूद
भी नहीं छोड़ पाते हैं !!
?????????
कुछ दिन पहले तमिलनाडु में
डुप्लीकेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चलाने वाले
जो बदमाश पकड़ाए है,
उनके बारे में ग्राहकों का कहना है कि,
.
.
“वे ग्राहकों को इतने रूखे और लापरवाही के
अंदाज में जवाब देते थे कि,
ग्राहकों को कभी भी ब्रांच के डुप्लीकेट होने का
शक ही नहीं हुआ..”
????✌✌
बिट्टू शर्मा जोक्स
एक बात आज तक समझ नहीं आई कि…
अगर कन्या को
‘सु-कन्या’ कह सकते हैं
.
.
तो वर को
‘सु-वर’ क्यों नहीं कहा जाता?
?????
???
पति: “तुमने मुझमें क्या देखा जो
शादी के लिए हाँ की ?”
–
–
पत्नी शर्माते हुए: “बचपन में बुआ के घर आई थी
जो इसी मोहल्ले में रहती थीं।
तब देखा था, आपकी माँ आपको गली में चप्पल से
मार रही थी और आप
चुपचाप सर झुकाए खड़े थे..
तभी मैंने सोच लिया था शादी करूँगी
तो इसी लड़के से।”??
??????
इन बजरंग दल वलो को
चाइना बोर्डर पर भेज देना चाहिए क्यूँकि
.
.
वेलेंटाइन डे पर पार्क के कोने-कोने से प्रेमियों को
ढूँढने वाला यह दास्तां
पहाड़ियों में छुपे चीनी हरमियो को अपने
अनुभव से चुटकी में ढूँढ लेगा।
??????
मेले बाबु ने थाना थाया
is temporary.. ??
.
.
.
बनाकर रखा है.. खुद खा लेना
is Permanent!??
???
बेटा- बापू ईधर आ
पिता- ऐसे नहीं बुलाते बेटा,
.
.
.
पिता को इज्जत के साथ बुलाते है
बेटा- बापू,
इज्जत के साथ यहाँ आ
????
एक city में एक पति पत्नी रहते थे,
–
–
–
आज भी वही रहते है,
भला रोज़ रोज़ नया joke कहाँ से
ले कर आउ
??????
कुंडली मिलवानी है तो सास बहु की
मिलाया करो,
.
.
.
.
लड़का तो भगवान की मर्जी समझ कर
एडजस्ट कर ही लेता है !!
??
Bittoo Sharma ke Jokes
पप्पू , डॉक्टर से :–
क्या आप बिना दर्द किये भी
दाँत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर :– नही तो !
पप्पू :– मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर :– कैसे ?
पप्पू :– ही ही ही ही ही ही हा हा
???????
पुरानी हिन्दी फिल्मों के मशहूर डायलाग——????
1. बेटा, हाथ मुंह धो ले , तब तक मैं खाना लगाती हूं।
2:मैंने इंजेक्शन दे दिया है , कल सुबह तक इन्हें होश आ जाएगा ।
3. अगले 24घंटे नाजुक हैं , भगवान से प्रार्थना करिए ।
6. ये तो खुशी के आंसू हैं बेटा ।
7.ये लो ब्लैंक चेक , अपनी कीमत लिख लो और मेरी बेटी को भूल जाओ ।
8. मीट माई सन विक्की, आज ही विलायत से पढ़ाई पूरी करके लौटा है ।
9.एहसान कैसा मांजी , यह तो मेरा फर्ज था ।
10.मैं उस लड़की का गरूर तोड़ कर रहूंगा ।
11. यह अदालत जज्बातों से नहीं सबूतों से चलती है ।
12. मेरे फाजिल दोस्त अदालत का कीमती वक्त जाया कर रहे हैं मी लार्ड।
13.ड्राईवर , उस गाड़ी का पीछा करो ।
14.मैं इधर से गुजर रहा था सोचा आपसे मिलता चलूं ।
15. इनसे मिलिए शहर के जाने माने बिजनेसमैन ।
16.सारे सबूतों और गवाहों के बयानों के मद्देनजर अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि….
17. मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं ।
18. पता नहीं यह किसका पाप है….
19. आप इन्हें सही समय पर ले आए हैं । अगर थोड़ी देर और हो जाती तो इनका बचना मुश्किल था।
20. हमने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है खुद को चुपचाप पुलिस के हवाले कर दो।
21.मैंने तुम्हारे लिए गाजर का हलवा बनाया है ।
22.अरे कन्या को बुलाइए मुहूर्त का वक्त निकला जा रहा है ।
23. आज खुश तो बहुत होगे भगवान.।
24. हे भगवान ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गयी।
??
Bittu Sharma Jokes Images
पापा- बेटी तुम्हे कैसे पता वो तुम्हे
सच्चा प्यार करता है..?
.
.
बेटी- वो लूडो में मेरी गोटी को
नहीं काटता हैं ???
?????????
मुझे आज ही अपनी
असीम शक्तियों के बारे में पता चला
.
.
जब सुबह एक महाशय ने कहा,
“क्या बात है भाई साहब !
बड़ी गर्मी करवा रखी है”…??
???
Bittu Sharma ke Jokes
एक बंदे ने हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टर को फोन किया …..
डाक्टर साब, वार्ड no. 211 में भर्ती करतार सिंह अब कैसा है ?
Doct-..करतार अब ठीक है, उसका bp नार्मल हे,
शुगर भी ठीक है,
खाना भी खा रहा है,2-3 दिन में उसकी छुट्टी हो जायेगी…
आप क्या करतार के रिश्तेदार हो..?
बंदा-…अबे मै खुद करतार हूँ.. साला यहाँ कोई कुछ बताता ही नहीं..
कि मैं केसा हूँ और घर कब जाऊंगा..
???????
Teacher-:
“बच्चो बताओ 4 लोगो के नाम
जिन्होने भारत छोड़ो आंदोलन मे भाग लिया हो?
.
.
.
Student-:
विजय माल्या, ललित मोदी,
नीरव मोदी, मेहुल चौकसी !
???
एक सवाल बहुत दिनों से
परेशान कर रहा है कृपया जवाब जरूर देना
.
.
JCB सिर्फ
पीले ही रंग की क्यों होती है !
???????
????????
“सो जाओ लेकिन फोन मत काटना
मुझे तुम्हारीं सांसें सुननी हैं “
.
.
.
बस इन्हीं नौटंकियों की वजह से
Girlfrd बनाने का मन नहीं होता.!!??
????????
Teacher :- बेटा आपका पेपर खाली क्यूं था…??
?
.
.
.
Me :- खामोशियां ही बेहतर है लफ्जों से लोग
अक्सर रूठ जातें हैं….??
?????
बचपन से सपना देखता था कि कोई
ऐसा ? मिले..जिसे पा कर मैं सब भूल जाऊं?
और फिर एक दिन.. ?
.
.
.
.
ये मोबाईल ?? मिल गया.
??
Bittu Sharma New Jokes
??
मेरे पीठ पीछे लोग
मेरी इतनी बुराई करते हैं कि,
.
.
.
कभी कभी तो मेरी पीठ में
दर्द होने लगता है.!
??
??
कुछ लोगों की ज़िंदगी बिल्कुल मच्छर की
तरह होती है,
:
:
:
:
:
वो दुनिया में सिर्फ़ लोगों का खून पीने के लिए
आते हैं !!
?????
एक दिन संता बंता को प्यार पर लेक्चर दे रहा था..
संता- दोस्तों, प्यार होने की दो सिचुएशन होती हैं।
बंता- कौन सी
.
.
संता- पहली, जब कोई खूबसूरत लड़की
एक्टिवा पर आए तो प्यार हो जाता है।
????????
और दूसरी सिचुएशन,
जब कोई बदसूरत लड़की ऑडी में हो तो
प्यार करना पड़ता है।
???????
सुबह से पडोसन चिल्ला रही है
मेरे 5000/- रू. चोरी हो गये,
.
.
.
4 बार गिन चुका हूँ 3000/- रू. ही है
झूठी कही की ?
अपनी 5साल पुरानी फोटो देख कर
खुद पर हंसने वालों.?☝?
.
.
शक्ल तो अभी-भी वैसी ही बस
कैमरे की क्वालिटी बढ़ गई है !
??????
????????
भले मेरी खुद की Life Boring हो..
.
.
.
पर मैं दूसरों को काफी
अच्छे से entertain करता हूँ…
????????
सरकार से पूछना है,की
.
.
बहती गंगा में हाथ धोने से पहले भी सेनिटाइज़र
लगाना जरूरी है क्या?
????
Bittu Sharma Hindi Jokes
आंख का भी, एक भाई है…..
.
.
जिसे लोग, “आई -ब्रो ” कहते हैं…
???????
Me – ए ज़िन्दगी मेरी उम्र देख
ओर तेरे जुल्म देख
.
.
.
Zindagi -हरामखोर पहले अपनी
हरकते देख !
???
जब मैंने “प्लाजो ” शब्द पहली बार सुना था,
.
.
.
तो मुझे लगा था कि
प्याज से बनी हुई कोई बढ़िया सी डिश होगी
????
दुनिया ऐसे मूर्खों से भरी पड़ी है
जो हर बात का जवाब “नहीं ” में ही देते हैं…
.
.
.
क्या आप भी उनमे से एक हैं???
??????
भारत में बस ई मेल करने से
काम नहीं होता…
.
.
फोन करके बोलना पड़ता है कि
मेल किया है चेक कर लेना..!
?????
कुछ लड़कियाँ सुंदर होने के बाद भी
घमंड नहीं करती
और
.
.
.
कुछ का तो वहम जाता ही नहीं
??
Olx को हिंदी में कबाड़खाना बोलते है
.
.
.
फ्री बैठा था सोचा बता दू ??
Bittu Sharma Jokes
अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है?
पीने में तो आसान है?
.
.
.
और अगर पी ली तो फिर बोलने में
बहुत आसान है..
?????
जीवन के पाँच पड़ाव…
1. जन्म।
2.पढ़ाई लिखाई
3. काम धंधा और शादी
4. ये क्या हो रहा है बे ?
5. मृत्यु !
और हम चौथे पड़ाव पर है….?
पता नहीं लोग पहली नजर में सच्चा प्यार…
कैसे ढूंढ लेते हैं…
.
.
.
यहां तो आधे -आधे घंटे तक…
सेल्लो टेप का
किनारा ही नहीं मिल पाता…!!!
????
लॉक डाउन के बाद जब दो औरतें
एक दूसरे से मिले ! हाय कैसी है तू,
कितने दिनों बाद मिली
थोड़ी मोटी हो गई हो
Missed you so much वगैरा, वगैरा !
.
.
और जब दो दोस्त मिलेंगे –
मरा नहीं तू !
बेइज्जती से डर लगता है साहब
???
.
.
वरना कल सड़क पर पड़ा हुआ ?
50रू का नोट
बिल्कुल?असली था ?
हाथी घोड़ा पालकी
जय कोरोना लाल की
.
.
ऐसी की तैसी कर दी तूने
इस साल की…!!
??
Bittu Sharma Funny Jokes
सुबह सुबह Telegram और WhatsApp पर
इतने उच्च विचार वाले मैसेज आते है
.
.
तो लगता है सारी दुनिया सुधर गई
बस मेरा सुधरना बाकी है
????
लोगो को शक होता है कि
मैं किसी के साथ बीजी रहता हूँ
उनको जल्दी रिप्लाई नहीं देता
?
.
.
अब उनको कौन बताए कि मुझे आती जाती चींटियों का
रास्ता रोकना होता है..?
? आज का व्यंग ?
मैं कई वर्षों से देख रहा हूँ…
कई पार्टीयों की सरकार आई और गई…
.
.
किन्तु,
गरीबों और किसानो की चिंता सिर्फ एक ही
पार्टी को है
और वह पार्टी है विपक्षी पार्टी”
बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया-
पापा, ‘पछतावा’ क्या होता है?
.
.
पापा ने अपनी पत्नी के सामने देखा और
कुछ बोलने ही वाले थे कि
.
.
बेटा बोला – समझ गया पापा..
रहने दो…!!!????
????????
कोरोना में हम सभी दो भागों में
विभक्त हो गए हैं….
.
.
एक तो वो जो बहुत अधिक सावधानी रख रहे हैं,
दूसरे वो जो बिंदास घूम रहे हैं.
और,
मजे की बात यह है कि दोनों ही
एकदूसरे को बेवक़ूफ़ समझ रहे हैं।
??
Read: हंसी के साथ जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए पढ़े हिंदी में मोटिवेशनल कोट्स.
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: