Bacha Yadav Jokes in Hindi | बच्चा यादव जोक्स

If you are searching for the Bacha Yadav Jokes then this is the perfect place for you. Here we shared a lot of collections of Bacha Yadav Jokes, Baccha Yadav Jokes, and Jokes of Baccha Yadav. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.

Baccha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes

क्या आप बच्चा यादव जोक्स ढूढ़ रहे हैं? यदि हां तो यह जगह आपके लिए बिलकुल सही हैं, यहाँ पर हम ने आपके लिए बच्चा यादव जोक्स का बहुत बड़ा संग्रह आपसे साझा किया हैं। जो आपको बहुत हसाएंगे और गुदगुदाएँगे, उम्मीद हैं ये सभी जोक्स आपको पसंद आयेगी।

दोस्तों! आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

एक छोटा बच्चा एक दिन में 400 बार मुस्कुराता हैं। उसके बाद जैस जैस उम्र बढ़ती जाती हैं, आदमी की हंसी और चेहरे की मुस्कराहट कम होते जाती हैं। बड़े होने पर आदमी एक दिन में मुश्किल से 10 से 12 बार ही मुस्कुराता हैं।

जर्मन वैज्ञानिकों ने आदमी के स्ट्रेस के ऊपर एक सर्वे किया। उनके मुताबिक स्ट्रेस को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी हैं। रिसर्च में उन्होंने पाया कि हंसने और मुस्कुराने से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं। चलिए शुरू करते हैं हँसने हँसाने का सिलसिला…

Bacha Yadav Jokes

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©bittusharmajokes.com

चाय ☕️ पीने के साथ-साथ

जब फोन पर किसी से बात करता हूं…!!

तो ऐसा लगता है जैसे

Reliance या TaTa फैक्ट्री का मालिक  हूं..?

आज पापा ने कहा बेटा

जोक्स पढ़ने के अलावा भी एक दुनिया है

मैंने कहा : लिंक सैंड कर दीजिये अभी जोइंन होता हुं

अब इतनी सी बात पर पीटने की क्या ज़रूरत थी ?

Bacha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes

पहले मुझे लगता था कि

मेरा दिल बहुत बड़ा है….♥️

फिर साइंस वाले सर ने बताया कि

बस 350 ग्राम का ही होता है…

?????

कौन जानता था…?

“खांसी ” एक दिन इस देश की राष्ट्रीय caller tune

बन जाएगी

???.

Bacha Yadav Jokes

एक बाबा ने कहा था बेटा भगवान तुम्हे इतना देगा

कि संभाला नही जाएगा..?

आज पता चला Notification की बात कर रहे थे..

????

बच्चा यादव जोक्स

एक बार संता बार में बैठकर कागज पर कुछ गुणा-भाग कर रहा था और पागलों की तरह हँस रहा था। तभी वहां बंता आया और उसने संता से पूछा, “क्या हुआ संता, तुम इतने खुश क्यों हो?”

संता (हँसते-हँसते): ओ यार, आजकल मेरी पत्नी डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने 5 किलो वजन घटा लिया है।

बंता: तो फिर इसमें इतना हँसने वाली क्या बात है?

संता: ओ यार, अभी-अभी मैंने सारा हिसाब लगाया है कि अगले 3 महीनों में वह पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

????

Read: Pati Patni Jokes in Hindi | पति पत्नी जोक्स इन हिंदी | Majedar Chutkule.

यदि पुलिस वकील को मारेगी तो वकील रिपोर्ट किधर कराने जाएगा ?

और अगर वकील पुलिस को मारेगा तो पुलिस की तरफ से केस कौन लड़ेगा ??

दिमाग का दही हो गया हैं सोचते सोचते!”

???

Bacha Yadav Jokes

जब घी सीधी उंगली से न निकले,

तो घी का डिब्बा गरम करलें…!!!

हर चीज़ में ऊँगली टेढ़ी करनी

ज़रूरी नहीं होता…!!!

????

सुबह सुबह जल्दी जाग के

नहा-धो के फिर से सो जाने का सुख,

पृथ्वीलोक पर वैकुंठ की अनुभूति है..

???

Baccha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes

सोचता हूँ

कि एक घंटा रोज पढ़ू

???

???????

लेकिन सोचने

 में तीन घंटे निकल

जाते है???

Baccha Yadav Jokes

बस से उतरकर बंटू ने जेब में हाथ डाला और चौंक पड़ा….

जेब कट चुकी थी। जेब में था भी क्या? कुल 400 रुपए और एक खत, जो बंटू ने मॉ को लिखा था कि मेरी नौकरी छूट गई है; अभी पैसे नहीं भेज पाऊँगा…

तीन दिनों से वह पोस्टकार्ड बंटू की जेब में पड़ा था। पोस्ट करने को मन ही नहीं कर रहा था।

400 रुपए जा चुके थे। यूँ 400 रुपए कोई बड़ी रकम नहीं थी, लेकिन जिसकी नौकरी छूट चुकी हो, उसके लिए 400 रुपए 4000 से कम नहीं होते। कुछ दिन गुजरे। माँ का खत मिला। पढ़ने से पूर्व बंटू सहम गया। जरूर पैसे भेजने को लिखा होगा।…लेकिन, खत पढ़कर बंटू हैरान रह गया।

माँ ने लिखा था—“बेटा, तेरा 1000 रुपए का भेजा हुआ मनीआर्डर मिल गया है। तू कितना अच्छा है रे!…पैसे भेजने में कभी लापरवाही नहीं बरतता।”

बंटू इसी उधेड़-बुन में लग गया कि आखिर माँ को मनीआर्डर किसने भेजा होगा? कुछ दिन बाद, एक और पत्र मिला। चंद लाइनें थीं—आड़ी-तिरछी। बंटू बड़ी मुश्किल से खत पढ़ पाया।

लिखा था—“भाई, 400 रुपए तुम्हारे और 600 रुपए अपनी ओर से मिलाकर मैंने तुम्हारी माँ को मनीआर्डर भेज दिया है। फिकर न करना।… माँ तो सबकी एक जैसी होती है न। वह क्यों भूखी रहे?… तुम्हारा— जेबकतरा भाई….

????

Baccha Yadav Jokes
Baccha Yadav Jokes

मच्छर:- Do you love me..???

मच्छरी:- No??

मच्छर:- हां कर दे नही तो मैं ‘आल आउट’ सूंघ लूंगा…

??

Bacha Yadav Jokes in Hindi
Baccha Yadav Jokes

किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे ,

वो आपकी भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा,

.

तो खुद  को उतना ही लुटावो की बाद मे समेटने दिक्कत ना हो..!

Bacha Yadav Jokes Images

Bacha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes
Bacha Yadav Jokes
Bacha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes
Bacha Yadav Jokes in Hindi
Bacha Yadav Jokes

Kapil Sharma Show Baccha Yadav Jokes

क्या आपको मालूम है अफ्रीकन लोगो के काले होने की वजह ..

.

.

पुराने जमाने में एक सुलतान ने शादी का इरादा किया उसने तमाम शहजादियो को जमा कर उन्हें .. कुछ बीज के दाने दिए

.

.

और कहा कि जो 6 माह बाद गुलाब का फूल लेकर आएगा वो मेरी सल्तनत की मल्लिका होगी और मेरी रानी होगी..

.

.

6 माह गुजरने के बाद जितनी भी शहजादियाँ आई सबके हाथ में सुर्ख पीले या लाल या गुलाबी रंग के गुलाब के फूल थे..

.

.

किन्तु एक शहजादी खाली हाथ आई थी

.

.

सुलतान ने जब उससे कारण पूछा

.

.

तो उसने बताया कि सुलतान ने जो बीज दिए थे वो गुलाब के थे ही नहीं

.

.

सुलतान को उसकी सच्चाई पसंद आई और उसने उस शहजादी से विवाह कर लिया और उसे मल्लिका ए सल्तनत का खिताब भी दिया

.

.

जहां तक प्रश्न अफ़्रीकी लोगो के काले रंग का है..

.

.

भगवान कसम मुझे भी इस बारे में कुछ नहीं मालूम ..

???

Baccha Yadav Jokes in Hindi

आज का ज्ञान

प्यार एक “पूंजीवादी” विचार है,….

.

.

.

क्योंकि लड़कियों को सपने में राजकुमार ही

आते हैं, मजदूर नहीं।???

Baccha Yadav Jokes in Hindi

Would you like to have coffee with me in the evening?

इस वाक्य में क्या गलत है?

“Whiskey” की स्पेलिंग पूरी तरह गलत है !!

???

Jokes of Baccha Yadav

सोनू: एशिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

पप्पू: पाकिस्तान।

सोनू: वो कैसे?

पप्पू: वो चावल खाते हैं 136 रुपये किलो और टमाटर 300 रुपये किलो, दूध पीते हैं 140 रुपये लीटर और पैट्रोल डलवाते हैं 118 रुपये लीटर।

????

सारे झूठ एक तरफ,

और “आगर मेरी तुमसे शादी नही हुई,

तो मैं शादी ही नही करूँगा”

वाला एक तरफ…??

Bacha Yadav Jokes in Hindi
Jokes of Baccha Yadav

एक फैक्ट्री में उसके  मालिक ने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब”  लिखवा दिया.

.

.

एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने बताया – “बहुत असर हुआ है सर….

एकाउन्टेंट 5 लाख रुपये लेकर भाग गया है…

जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है…

तीन क्लर्क वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं…

मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं और…

चपरासियों ने दूसरी नौकरी तलाश कर ली है !”

?????

Read: 100 Famous Bittu Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Majedar Chutkule.

आपका व्यवहार ही आपको मर्द बनाता है. . ✋?

?

.

.

.

बाकी पैंट शर्ट तो लड़कियां भी पहन लेती  है… !☝??

Bacha Yadav Jokes in Hindi
Jokes of Baccha Yadav

एक घंटा पहले

पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा,

तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,,

साला, तब से मोबाइल का

चार्जर ही नही मिल रहा,??

Bacha Yadav Jokes in Hindi

पति का बीवी से झगड़ा हुआ.. ???❤️

बीवी मायके चली गई ये कह कर के अब वापस कभी नहीं आएगी.. ?

.

दो दिन बाद

पति ने फोन कर के कहा

.

जानु मुझसे ग़लती हो गई मुझे माफ कर दो ओर घर लोट आओ.. ??

.

.

नहीं, तुमने मेरा दिल तोड़

दिया है मै नही आउंगी । ??

.

.

अरे दिल वापस जोड़ लो, आ जाओ । ??

.

बीवी ने पुछा

तुम्हारे क़रीब में कोई ग्लास है..?? ??

.

पति ने कहा.. हाँ है…!!!  ☺️?

.

बीवी : उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटको.. ??

.

पति ने वेसा ही किया गिलास को जोर से जमीन पर दे मारा …

?

बीवी बोली :

अब उस टुटे हुए ग्लास के हज़ारों टुकड़ों को तुम दोबारा जोड़ सकते हो.. ??  ??

.

पति ने जवाब दिया….

.

.

नहीं.. ग्लास टूटा ही नहीं है, स्टील का है… ?

.

.

बीवी: बड़े कमीने हो.. ? शाम को आती हूँ

????

दोस्तो……

एक नया मोबाइल खरीदना चाहता हू

सुझाव अपने पास रखो बस पैसे भेज दो

??

अभी का सीखा हुआ ज्ञान….

बीवी का झगडते वक्त मन कैसे भटकाये ?

सिर्फ इतना कहिये,

सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या ?

ये 100% काम करता है ….

Bacha Yadav Jokes

ख़ुश रहने के लिए मेरी दो पोस्ट सुबह भूखे पेट,

दो पोस्ट दोपहर खाने के बाद और दो पोस्ट रात को सोने से पहले जरूर पढ़ें!!??☝️

Kapil Sharma Baccha Yadav Jokes

पति ने गलती की

पत्नि ने गुस्सा किया

पति बोला “सॉरी” ?

?↕️

पत्नि ने गलती की

पति ने गुस्सा किया

“पत्नि रोने लगी”

पति बोला “सॉरी!” ?

स्वर्ग में जाना चाहते हो तो..

माँ के पाँव दबाकर सोया करो

फिर माँ चाहे आपकी हो.. ??

या आपके बच्चों की, ?

कोई फ़र्क नहीं पड़ता! ??

Bacha Yadav Jokes in Hindi

कभी कभी छोटी छोटी बाते दिल

को सुकून दे देती है….?

.

.

जैसे कि….”भाड़ में जाये सब”

???

अब दुनिया मे झूठ और धोखे के अलावा

कुछ भी नही है… ?

दरवाजे पर लिखा था – लेडीज ?

और अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट था…

????]

Baccha Yadav Jokes in Hindi

पति-पत्नी दोनों साथ बैठ कर आईपीएल मैच देख रहे थे।

पांच मिनट के बाद:

पत्नी: यह ब्रेट ली है न?

पति: नहीं, यह क्रिस गेल है। ब्रेट ली गेंदबाज है।

पत्नी: ठीक है, ओह, देखो, एक और विकेट।

पति: नहीं, यह पहले वाला ही वापिस दिखा रहे हैं।

पत्नी: ओह, लगता है भारत जीत जायेगा आज।

पति: यह आईपीएल है। बंगलोर बनाम मुंबई।

पत्नी: इन्हें जीतने के लिए अब कितने रनों की आवश्यकता है?

पति: 36 गेंदों में 72 रन।

पत्नी: अरे वाह! यह तो बहुत आसान है, 1 गेंद में सिर्फ 2 रन।

पति गुस्से से उठा और उसने टी.वी. बंद कर दिया।

पत्नी ने दोबारा टी.वी. लगाया और अपने धारावाहिक “Balika Vadhu” देखने लग गयी।

पति: यह लड़की कौन है?

प‍त्नी: प्लीज! चुप-चाप बैठो। मुझे परेशान मत करो।

 ????

Bacha Yadav Jokes List

आंटी : बेटा ये लो पैसे चॉकलेट खा लेना

बच्चा: आंटी आप चॉकलेट ही ले आया ।      

 करे पैसे तो मम्मी ही रख लेती है

ऐसा किस किस के साथ हुआ है ☝️

????

आजकल मैंने ईंट का जवाब

पत्थर से देना छोड़ दिया

बहुत समय खराब होता था पत्थर ढूंढने में

अब वही ईंट वापस दे मारता हूं ✍️

Baccha Yadav Jokes

पोस्ट करने के चक्कर में मेरी चाय ठंडी हो गयी  ?

लेकिन ये बिकाऊ मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा

????

यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ

सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ..!!

????

ईश्वर ने कहा था,

घूस लेना अन्याय है?

मनुष्य ने सुना, घूस लेना अन्य आय है

????

हर किसी के पास अपने एक ऐसे रिश्तेदार की कहानी जरूर होती है ….??

.

.

.

.

जिसने 40 – 45 साल पहले शहर में 1000 रुपये की जमीन ली होती है जो अब 40 करोड़ की है…!!

???

‎जिँदगी  रही तो साथ ‎निभाउंगा  दोस्तो …‎

अगर  भूल गया…

तो  ‎समझ  लेना शादी हो गई

????

Funny Jokes in Hindi

पती: (पत्नी को)

अरे पागल तूने लेटर क्यों लिखा ?

वोह भी ये फोन के जमाने में…….

पत्नी:(पति से) 

मैंने पहले फोन ही किया था.. लेकिन वहां से कहा गया के ….. प्लीज ट्राई लेटर…

इसलिए लेटर लिखा…

 पति अभी बेहोश है ।

????

आपके जीवन की उपलब्धि

बंगला गाड़ी या रहन सहन

से नही ?☝?

बल्कि आपकी अंतिम यात्रा में

शामिल भीड़ से मापी जाएगी

 ?️????

मुस्कुराने की वजह न ढूँढो,

वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,

कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,

आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी….!

Baccha Yadav Jokes

लिपिस्टिक लगाने तक तो ठीक है

मगर वो होटों के किनारों में काली लाइन

बनाने का क्या फार्मूला है ?

जरा कोई लड़की बताएगी ?

इतिहास गवाह हैं जब जब पत्नी काम

करते थक जाती हैं

तब तब

शामत पति और बच्चो की ही आती हैं

???

Baccha Yadav Jokes in Hindi

शादी के बाद पति की आधी जिंदगी तो

यही बोलने में निकल जाती है..?

.

.

.

.

.

“अब क्या किया मैने..”

???

Majedar Hindi Chutkule

खाना खाते हुए पति पत्नी से – ये क्या दाल में दो रूपये के चार सिक्के  निकले है।

पत्नी: पिछले कुछ दिनों से आप ही तो कह रहे थे कि

.

.

.

.

.

.

.

.

खाने में कुछ Change चाहिए।

????

साला अब एक नया टेंसन हो गया है,

सुबह पोस्ट ना करो तो लोग…

अखबार में कोरोना की लिस्ट में नाम

ढूंढने लगते है.???

दोस्त की शादी नही हो रही थी

फिर मैने उसकी

कपड़े धोने, बर्तन मांजने की तस्वीरें

Shaadi.com पर डाली!

तब कहीं जाकर रिश्ते आने शुरू हुये

 ????

मुझे एक बात पूछनी थी..

क्या जीवन साथी डॉट कॉम,

शादी डॉट कॉम की मदद से

की गई शादी

ऑनलाईन शॉपिंग ही

मानी जाएगी ना..??

????

Offline रहता हूँ,

तो सिर्फ दाल रोटी एवं परिवार की ही चिंता रहती है।

Online होते ही

धर्म

समाज

राजनिती,

देश और

विश्व की चिंताए होने लगती है

??????

Bittu Sharma Jokes in Hindi

पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे

 रहीं हैं??

बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!!

पप्पू – क्यूँ सर

बॉस – वो गाँव की हैं ना!!

पप्पू – ओहह, माफ़ करना

मुझे लगा केवल आपकी हैं!!

पप्पू अस्पताल में!!

????

बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,

जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।

.

होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।

???

नर्स वार्ड से बाहर आकर बोली – 2 नंबर बेड

के साथ कौन है..?

परिजन – ये तो तुम ही जानो ,

हम तो कब से बाहर ही बैठे है..

???

वो पति जो अपनी पत्नी की बात ध्यान से सुनने

का नाटक करते हैं…

उन्हें भी कोई छोटा मोटा पुरस्कार दे देना चाहिये…?????

खुशी और शांति की व्याख्या कम से कम शब्दों में लिखने की प्रतियोगिता थी

मैंने लिखा

सोई हुई पत्नी

अब ये तो आप जानते ही हैं कि

प्रथम पुरस्कार किसे मिला होगा ?

??????

₹150 लीटर पेट्रोल तक तो हम बीजेपी के साथ हैं

उसके ऊपर गया तो भगवान कसम

बैटरी वाला रिक्शा लेकर मोदी जी को वोट देने जाएंगे

????

Kapil Sharma Jokes

???हसते रहो,

? मस्कुराते रहो,

???नाचते रहो,

सदा खिल-खिलाते रहो;

मेरा क्या है,

? लोग तुम्हें ही पाग़ल समझेंगे। ?

“अध्यापक: “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।

पिंटू  : मैंने दूध वाले से पूछा,

तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो

तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है।

??????

एक औरत के बच्चे खो जाने का दर्द

वही समझ सकता है,

.

.

.

.

जिसका अपना Mobile फोन गुम हो गया हो ।

????

कोरोना से बचने के लिए

हर रोज नाश्ते में मूली, प्याज व लहसुन के पराठे जमकर खाया करें….

वैसे तो इस का कोई सीधा फायदा नहीं पर दूसरे लोग आपसे दूर रहेंगे !

??????.

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Baccha Yadav Jokes in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Bittu Sharma

Hii I'm Bittu. This is www.bittusharmajokes.com. This website is all about a collection of funny jokes and Memes from society. The purpose of which is only to entertain you, We don't hurt anyone's feelings. Please do not take any character from the heart. Contact directly on the complaint. Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *