If you are searching for the Bittu Sharma Hindi Jokes then this is the perfect place for you. Here we shared with the best Humour of the Bittu Sharma Hindi Jokes as you want. Here available the best quality of content usually, as you require. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.
हंसना जरुरी हैं?
आपके जीवन में जितना अहम् अच्छी हवा, अच्छा खानपान आपके सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उससे भी ज्यादा जरुरी आपकी हंसी हैं जो आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
एक मुस्कराहट आपकी फोटो में चार चाँद लगा देती हैं, तो जरा सोचिये हंसने से आपका जीवन कितना खुबसूरत हो सकता हैं। तनाव को कम करने के लिए हंसी से अच्छी कोई दवा नहीं है। खिलखिलाकर हंसने से आपके फेफड़े, दिल, मांसपेशियों को ऑक्सीजन मिलती है, यही कारण हैं कि हंसी को सबसे बढ़िया दवा माना जाता हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Bittu Sharma Hindi Jokes
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं, इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
अंग्रेजी के मास्टर – ‘संतोष आम खाता है’ इस वाक्य को अंग्रेजी में
ट्रांसलेट करो..?
.
.
पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया – ‘Satisfaction is
General Account’!!!
लड़का परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था…
.
टीचर – क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं क्या…?
.
लड़का – नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि
इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है..!
एक दोस्त शायरी सुना रहा था…
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया!
.
दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह…
.
पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…
.
उनकी मां ने देखा तो बोली-
.
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया…!!!
पति (पत्नी से) – ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी!
.
पत्नी – (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया…
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!!!
.
पति ने पीट लिया माथा…
Bittu Sharma Jokes
सेल्समैन – मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी..?
.
महिला – मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है?
.
सेल्समैन – मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है…!!!
परम सत्य ज्ञान…
किसी के लिए कुछ भी अच्छा करो तो एक डायरी में लिख लो अच्छे से…
.
क्योंकि…
.
लड़ाई होते ही लोग सबसे पहले यही पूछते हैं
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है…!!!
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!
.
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!
.
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है…!!!
.
पिता बेहोश…
गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से) – काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं..!
.
.
अंधा प्रेमी – रहने दे…! इतनी खूबसूरत होती तो क्या आंख वाले तुझे
मेरे लिए छोड़ देते.. अंधा हूं, पागल नहीं…!!!
Bittu Sharma New Jokes
मास्टर जी – बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
.
.
पप्पू – सर बीड़ी…!
.
मास्टर जी – नशेरी की औलाद…
तू निकल मेरी क्लास से बाहर…!!
एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
.
,
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!
पप्पू – यार, लड़कियों का ही अच्छा है…
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं..!
.
गप्पू – और लड़के..?
.
पप्पू – लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से..!
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…
.
पत्नी – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो..!
.
पति – नहीं मुझे बुखार नहीं है..!
.
पत्नी – तो डाइजीन ले लो..!
.
पति – नहीं मुझे गैस भी नहीं है..!
.
पत्नी – तो फिर पुदीनहरा ले लो..!
.
पति – नहीं मेरा पेट भी ठीक है..!
.
पत्नी – लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा..!
.
पति – अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है… मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं..!
.
पत्नी – तो फिर उठो फटाफट, शॉपिंग करने चलते हैं…!!!
FB Bittu Sharma Jokes
पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो..!
.
.
पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!!!
Read More: Bittu Sharma Jokes in Hindi with Images | Desi Humor Jokes.
पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं…!
.
.
.
पति – पगली…! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…?
.
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई…
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई,
वो उन्हें लेकर अस्पताल गया…
डॉक्टर ने कहा – दो टेस्ट होंगे..!
.
.
पप्पू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा –
हे भगवान अब क्या होगा!! मेरी मां तो अनपढ़ है…!!!
डॉक्टर – आपका लड़का पागल कैसे हो गया..?
.
बाप – वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था..!
.
डॉक्टर – तो..?
.
बाप – लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको,
तभी खिसक गया…!!!
Bittu Sharma Jokes in Hindi
पंडित जी ने कुंडली मिलाई…
36 के 36 गुण मिल गए..!!!
लेकिन, लड़के वालों ने मना कर दिया..
.
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
‘जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं..?’
.
लड़के वाले – जी हमारा लड़का तो बिलकुल लफंगा है…
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं…!!!
पत्नी – ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि
‘ये तेरी जुल्फें हैं जैसे रेशम की डोर’ ये किसके लिए लिखते हो..?
.
पति – पगली तेरे लिए ही लिखता हूं..!!!पत्नी – तो फिर वो रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो…!!!
आज का महाज्ञान…
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और
स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,
.
.
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है…!!!
मास्टर जी – बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है?
.
.
.
पप्पू – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि
वो कुत्ते को हिला सके…!!!
संता – हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं..!!!
.
बंता – वो क्यों..?
.
संता – हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है..!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो
उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें…!!!
जेलर – सुना है तुम शायर हो..? कुछ सुनाओ फिर…
.
.
.
कैदी – गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी…!!!
बिट्टू शर्मा जोक्स
पप्पू (पुलिस स्टेशन जा कर बोला) –
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है..!
.
इंस्पेक्टर – कौन दे रहा है..?
.
पप्पू – बिजली वाले कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे…!!!
पत्नी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते
मैं तंग आ गई…!!!
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे..!
.
पति – तो अब तो अच्छे कर लो..!
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!!!
.
फिर हुई पतिदेव की जोरदार कुटाई…
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया…
पप्पू – बोलो बेबी, क्या मंगाऊं..?
.
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस..!
.
पप्पू – अरे एंबुलेंस क्यों..?
.
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…!!!
डॉक्टर – तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर
औरतों को क्यों घूरते हो..?
.
.
पप्पू – जी आप ने ही तो लिखा है,
‘औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’
मास्टर जी – गजल और भाषण में क्या अंतर होता है..?
.
.
छात्र – पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है
और बीवी का हर शब्द भाषण…!!!
पत्नी – अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले
तो मुझे क्या करना चाहिए..?
.
.
.
पति – उसको राखी बांध देना…
भाई-बहन के प्यार के बीच में और क्या
सलाह दे सकता हूं…!!!
Bittu Sharma ke Jokes
पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई…
.
मास्टर ने की पप्पू की पिटाई…
.
पप्पू का गरम हुआ खून…
.
गया कब्रिस्तान और मास्टर की
फोटो टांग के लिख दिया
COMING SOON!!
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला – चाय लाओ
.
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
.
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा – सर और कुछ लेंगे..?
.
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे..!
पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया..!
.
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई…
.
पति गुस्से से बोला – 100 बार कहा है कि चीजें देख कर
खरीदा करो, अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ…!!!
Read: Bittoo Sharma Jokes | बिट्टू शर्मा जोक्स | Desi Humor in Hindi.
पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी
अब क्या हो गया..?
.
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी..
.
पति- फिर अब क्या हुआ…?
.
पत्नी – फिर तुमसे शादी हो गई और
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया..!
मनोज – पापा, आप अंधेरे से डरते हैं..?
.
पापा – नहीं बेटा..!
.
मनोज – बादल, बिजली और शोर से..?
.
पापा – बिल्कुल नहीं..!मनोज – इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं…!!!
पिता (बेटे से) – देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते..
यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन फिर हार जाओगे।
.
.
बेटा – बस पिताजी..! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!!
Bittu Sharma ke Chutkule
बच्चा – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं..?
.
मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा..?
.
बच्चा – क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं तो सब
यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया…!!!
पत्नी – सुनो जी, अगर मै वक्त होती तो शायद
सबको मेरी बहुत ज्यादा कद्र होती ना..?
.
पति – हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ..!
.
पत्नी – खौफ क्यों होता..?
.
पति – अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते
और कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है…!!!
पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा
पति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गई…
.
और वो लाइन थी…
.
सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?
पत्नी – मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से,
कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…!
.
पति – अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे..?
.
पत्नी – ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है,
दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया…!!!
पत्नी – शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद
मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा…
अब क्या हुआ..?
.
पति – सच बताऊं जानू…?
.
पत्नी (खुश होते हुए) – हां बताओ…
.
पति – मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी…!!!
Bittu Sharma Quotes
संता को गाड़ी तेज चलाने के जुर्म मे अदालत ले जाया गया…
.
जज (संता से) – यह एक गंभीर अपराध है, तुम्हें सजा या जुर्माना भुगतना पड़ेगा,
या तो 30 दिन या 3000 रुपये, बताओ इसमें से क्या लोगे..?
.
संता – जज साहब, मुझे तो आप 3000 रुपये ही दे दो…!!!
पप्पू परेशान था…
.
गप्पू ने पूछा – क्या हुआ..?
.
पप्पू – यार लेटर से धमकी मिली है कि
मेरी बीवी से इश्क बंद कर दो, नहीं तो जान से मार दूंगा..!
.
गप्पू – ठीक तो है, बंद कर दो..!
.
पप्पू – लेटर गुमनाम है, समझ नहीं पा रहा हूं
किसकी बीवी से इश्क बंद करना है…!!!
संता (बंता से) – पता है, आज मैंने 8 मिनट में 16 किलोमीटर की दौड़ लगाई..!
.
बंता – अरे वाह… पर क्यों..?
.
संता(दुखी मन से) – कुछ मूर्ख लोगों की वजह से, जो
कुत्तों को पाल तो लेते हैं, पर बांधकर नहीं रखते…!!!
पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल
कुछ ज्यादा ही पैसे उड़ाने लगा है,
जहां भी छुपाती हूं, ढूंढ ही लेता है..!
.
.
.
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस वेबसाइट में किसी भी समय आकर Bittu Sharma Hindi Jokes प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम डेली न्यू जोक्स और मेम्स शेयर करते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: